स्थानीय प्रशासन द्वारा लेखपाल व गैंगस्टरों पर कार्यवाही न करने पर मुडरुखेडा निवासी व्यक्ति ने मुख्य सचिव से लगाई गुहार
पाली, हरदोई। स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्यवाही न किए जाने से क्षुब्ध होकर थाना क्षेत्र के मुडरूखेड़ा गांव निवासी व्यक्ति ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर लेखपाल व गैंगस्टरों से जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। भानसिंह पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम मुडरु खेड़ा ग्रामपंचायत नरसियामऊ तहसील शाहाबाद ने स्थानीय प्रशासन द्वारा सुनवाई न करने पर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को शिकायती पत्र भेजा है।
भेजे पत्र में कहा है कि उपरोक्त गांव स्थित उसकी पैतृक भूमि है जिस पर बाग भी लगा है। उसके ताऊ रामशरण का निधन हो चुका है एवं उनकी पत्नी बाग के पास बने मकान में रहती हैं। उसकी ताई की जमीन को गांव निवासी लेखपाल गौरव कुमार पुत्र हेतराम, श्याम सिंह, मान सिंह पुत्रगण चेतराम, विनोद, अमरपाल पुत्रगण राम सिंह अवैध रूप से अतिक्रमण करके कब्जा कर रहे हैं।
आए दिन वह खेत की मेड तोड़ते हैं और बाग में कब्जा कर रखा है। साथ ही उपरोक्त लोगों पर ग्राम समाज की भी भूमि कब्जा करने का आरोप लगाया है। आगे कहा है कि उपरोक्त श्याम सिंह व मानसिंह हत्या के मुकदमे में अभियुक्त हैं एवं गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही इन पर हो चुकी है व जिला बदर रह चुके हैं।
पत्र में जमीन से कब्जा हटवाने एवं जानमाल की सुरक्षा प्रदान कराने की मांग की है। ज्ञात हो कि शिकायतकर्ता भान सिंह द्वारा पाली थाना सहित हरदोई जिले के अधिकारियों से उपरोक्त मामले में शिकायतें की जा चुकी है पर सुनवाई न होने पर पीड़ित ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।