सुलतानपुर: आकाशीय बिजली के मृतकों के घर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि, बधाया ढाढ़स
भूपेंद्र सिंह
- मृतक संविदा कर्मी कर्मियों का शव पहुंचा घर, उनके परिजनों में मचा कोहराम
सुलतानपुर। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के वरौसा बौरहवा का पुरवा गांव में शनिवार को दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मृतक हुए दोनों संविदा कर्मियों का शव पोस्टमार्टम के बाद रविवार की देर शाम उनके घर पहुंचा। जिसमे उघड़पुर निवासी मृतक संविदा जगदीश(45), तो उसरहिया निवासी महेंद्र(27) का शव घर पहुँचते ही उन दोनों के परिजनों एवं समूचे इलाके में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही जिले की सांसद मेनिका संजय गांधी के प्रतिनिधि रणजीत कुमार सिंह भी मृतकों के घर पहुंचे और घटना में दोनों मृतकों के परिजनों से मिलकर शासन स्तर से उन्हें हर सम्भव आर्थिक मदद का भरोसा दिया। जबकि इस घटना में दो अन्य संविदाकर्मियों का इलाज अभी भी जिला चिकित्सालय में चल रहा है।