सुलतानपुर: गायत्री परिवार ने जज्जौर गांव में किया पौधरोपण
भूपेंद्र सिंह
सुलतानपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार की तरफ से अनवरत चल रहे पौधरोपण कार्य मे जिले के प्रख्यात बॉल रोग चिकित्सक डॉ0 सुधाकर सिंह के नेतृत्व में लगातार पौधरोपण का कार्य चल रहा है। इसी क्रम में रविवार को गायत्री परिवार ने जिले के धनपतगंज विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामसभा जज्जौर में शिव मंदिर पर संस्था के राम जी की देख रेख में 24 पौधों का पौधरोपण किया।
विश्व गायत्री परिवार संस्था के सदस्य घनश्याम मिश्र ने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा संस्था की तरफ से अब तक इस वर्ष जिले के बिभिन्न क्षेत्रों में करीब 2000 से अधिक पौधों का पौधरोपण करके एवं उन पौधों के देखभाल भी की जा रही है। पौधरोपण में मौजूद आशीष अग्रहरि ने बताया कि पौध रोपण में गायत्री परिवार की आपदा एवं पर्यावरण प्रबन्धन की टीम लगी हुई है।
रविवार को गांव में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में डा0 सुधाकर सिंह, राधेश्याम मिश्रा, युवा समाजसेवी अभिषेक सिंह, मास्टर राम सुंदर तुलसी, राजवंत, ओमप्रकाश, जयप्रकाश मिश्रा, शमशेर सिंह, श्यामलाल, रामनाथ, ननकऊ, संतराम, रज्जन कोटेदार प्रधान, पिंटू यादव, सोनू सिंह, आशीष अग्रहरि, राजमणि मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।