हरदोई: धड़ल्ले से चल रहा अवैध बालू खनन का कारोबार
पाली (हरदोई)। जिले में बालू हो या फिर मिट्टी सभी का खनन प्रतिबंधित है। यह दावा किसी और का नहीं बल्कि पूरे प्रशासनिक अमले का है। इतना ही नहीं आए दिन अवैध खनन करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। वहीं हरदोई जिले के पाली इलाके में बालू का अवैध खनन का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बालू खनन का गोरखधंधा बेरोकटोक चल रहा है जिसे देेेखने वााला कोई नहीं है।
खनन के कायदे – कानून महज कागजों में दर्ज हैं। जमीनी हकीकत कुछ और ही है। खनन के खेल में लिप्त माफियाओं और दबंगों से लेकर सफेदपोश हस्तियों के हाथ में है। कोई इसका विरोध नहीं कर सकता। प्रशासन और पुलिस महकमा इस धंधे में हिस्सेदार है और खामोशी से धंधा होने दे रहें हैं। छुटभैयों को पकड़-धकड़ कर कभी-कभार औपचारिकता निभा लेते है। पाली कस्बे में अवैध बालू खनन जोर-शोर से चल रहा है। जिससे अवैध बालू खनन का कारोबार प्रखंड में फल-फूल रहा है।
ऐसा नहीं है कि प्रशासन इस मामले से अनभिज्ञ है और इन अवैध कारोबारियों की पूरी जन्मकुंडली मौजूद है, पर शिकंजा जैसे ही कसते हैं रहनुमा के फोन सामने आ जाते हैं। आम चर्चाएं हैं कि इसमें विभाग की दया दृष्टि से ही इस कारोबार को फलने-फूलने का मौका मिलता है। राजनीति के रंगमंच पर कोई भी दूध का धुला नहीं है । उप जिलाधिकारी सवाजपुर मनोज कुमार सागर ने बताया बालू का अवैध खनन वैसे हमारी जानकारी में नहीं है लेकिन उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उसे पकड़वाकर सील किया जाएगा।