सुलतानपुर: दो सगी बहनों की सर्पदंश से हुई मौत, मचा कोहराम
भूपेंद्र सिंह
सुलतानपुर। बीती रात चारपाई पर एक साथ सो रही दो सगी बहनों की सर्पदंश से तबीयत ज्यादा खराब हो गई आनन-फानन में परिजन दोनों को इलाज के लिए सुल्तानपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां सर्पदंश के दौरान गंभीर रूप से पीड़ित दोनों बहनों इलाज के दौरान मौत हो गई। दो बेटियों की मां उसके बाद से पारिवारिक चरणों में कोहराम मचा हुआ
घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के दामोदर शुकाली का पुरवा गांव की है। जहां गांव निवासी राम नयन वर्मा की दो बेटियां कविता व बबिता बीती रात घर के अंदर कमरे में एक ही चारपाई पर सो रही थी। रात करीब 11 बजे दोनों बहनों के पैरों में जहरीले सांप ने डस लिया। सांप काटने के बाद दोनों की नींद खुल गयी।
तो सांप को भागते हुए बच्चियो ने देख लिया।आनन फानन में परिजन दोनों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए। जहां मौजूद चिकित्सक ने बबिता (15) को मृत घोषित कर दिया।जबकि उसकी छोटी बहन कविता को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां रास्ते मे ही राम नरायन वर्मा की दूसरी बेटी कविता (12) वर्ष ने भी दम तोड़ दिया।दो बेटियों की मौत के बाद पारिवारिक जनो समेत समूचे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनो शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।