सुलतानपुर: आवारा मवेशियों के आतंक से परेशान हुए किसान, मवेशियों को पशु चिकित्सालय में किया बन्द
भूपेंद्र सिंह
- पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी हुये हलकान।
सुलतानपुर। मामला जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के ढेमा गांव से जुड़ा हुआ है। जहां गांव में इन दिनों आवारा मवेशियों का काफी आतंक है l किसान रात भर जागकर अपने गाढ़ी कमाई से पैदा फसलों की रखवाली कर रहे हैं l जरा सी चूक होने पर दर्जनों मवेशी किसानों की फसलों को चट कर देते हैंl शनिवार को गांव के अजीज दर्जनों किसानों ने चारों तरफ से घेर कर मवेशियों को राजकीय पशु चिकित्सालय ढेमा में ले जाकर सुबह करीब 9:00 बजे बंद कर अपना विरोध जताया l
पशु चिकित्साधिकारी डॉ आर के चौधरी ने विरोध भी दर्ज कराया लेकिन किसानों पर इसका कोई असर नहीं हुआ l सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर आवारा मवेशियों को चिकित्सालय परिसर से बाहर निकलवाया l सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर विधेश कुमार ने स्थल का निरीक्षण कर वैधानिक कार्यवाही के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए l और ग्राम प्रधान और राजस्व कर्मी को गांव में ही खाली भूमि को चिन्हित करने का आदेश दिया l जिससे गांव में ही गौशाला बनाकर किसानों को इन आवारा मवेशियों से निजात दिलाई जाएगी l