राज्यपाल आनंदीबेन की पुस्तक ‘प्रतिबिम्ब‘ का लोकार्पण
लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की. यहां दोनों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रथम वर्ष के कार्यकाल की गतिविधियों पर आधारित पुस्तक ‘प्रतिबिम्ब’ का लोकार्पण किया गया.
बता दें कि पुस्तक में राज्यपाल के एक साल के पूरे हुए कार्यकाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. इस पुस्तक में विस्तार से बताया गया है कि एक साल के दौरान राज्यपाल ने क्या-क्या उल्लेखनीय कार्य किए हैं. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
इसके अलावा प्रदेश मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी, पुलिस महानिदेशक श हितेश चन्द्र अवस्थी, राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार सहित अधिकारी व गणमान्य लोगों ने राज्यपाल को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. इससे पूर्व आज प्रातः राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन प्रांगण में 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया. वहीं इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी और कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे. महामहिम राज्यपाल ने इस अवसर पर चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता के विजेता रहे बच्चों को सम्मानित किया.