हरदोई: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
पिहानी (हरदोई)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बाबा मंशानाथ मंदिर के प्रांगण में आज 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर अखंड भारत का नक्शा बनाकर भारत माता एवं देश के प्रति कुर्बानी देने वाले वीर सपूतों के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये।
इस अवसर पर अभाविप के नगर अध्यक्ष अनुराग शुक्ला ने कहा युवा भविष्य के निर्माता हैं। इसलिए इस अवसर पर हमें अपने प्यारे भारत देश के लिए कुछ करने का संकल्प लेना चाहिये। अपने जीवन के हर कदम पर ईमानदारी और ग़रीबों की सेवा का संकल्प लेता हूं एवं सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ संकल्प लिया।
इस मौके पर मुख्य रूप से अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजात बाजपेई नगर मंत्री आर्यन गुप्ता, राहुल जोशी, मनीष सविता, अर्पण शर्मा, निर्भय मिश्रा, शिव वरदानी सक्सेना, धीरज श्रीवास्तव, अमोल राठौर, अनीत, रजत, धीरज, शिवम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।