वाराणसी: बीएचयू कुलपति को मिली मानद कर्नल की उपाधि
वाराणसी: डीजी एनसीसी ग्रुप हेडक्वॉर्टर वाराणसी द्वारा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भटनागर को मानद कर्नल का रैंक प्रदान किया गया है. एनसीसी की ओर से विश्वविद्यालय स्थित उनके आधिकारिक आवास पर उन्हें यह मानद रैंक की उपाधि से सम्मानित किया गया. ग्रुप हेडक्वॉर्टर वाराणसी ए के ब्रिगेडियर नरेन्द्र सिंह ने कुलपति को रैंक संबंधित प्रमाण पत्र सौंपा है.
गौरतलब है कि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा देश के कुछ प्रमुख विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया है. इसी कड़ी में कुलपति प्रो. राकेश भटनागर को भी मानद रैंक की उपाधि दी गई है.
इस अवसर पर रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला, कुलसचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी, मुख्य आरक्षाधिकारी, प्रो. ओपी राय, छात्र अधिष्ठाता, प्रो. एमके सिंह, कर्नल के. श्रीनिवास व लेफ्टिनेंट डॉ. विक्रम सिंह भी उपस्थित रहे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुलपति को मानक उपाधि दी गई. विश्वविद्यालय के तमाम छात्र, छात्राएं और प्रोफेसर ने कुलपति को इसके लिए शुभकामनाएं दी हैं.