डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की तबीयत बिगड़ी
आगरा: आगरा में सोमवार को उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा पहुंचे। यहां सर्किट हाउस सभागार में उन्हें कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा करनी थी। सूत्रों के मुताबिक सर्किट हाउस के सभागार में कुर्सी पर बैठे उनकी नाक से खून निकलने लगा। हालांकि रूई से खून साफ किया गया और फिर कोविड-19 की समीक्षा बैठक शुरू हुई।
आनन-फानन में डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और उनका ब्लड प्रेशर जांचा गया। हालांकि सब कुछ सही पाया गया। आगरा में बैठक खत्म करने के बाद उपमुख्यमंत्री कार से मथुरा के लिए रवाना हो गए। इस दौरान मीडिया को बैठक से दूर रखा गया। उपमुख्यमंत्री आज शाम मथुरा का दौरा करने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
उनकी तबीयत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके पांडेय ने बताया कि नाक में खुश्की के कारण खूने आया था। सबकुछ सही पाया है। बता दें कि आगरा में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक 101 मौतें हो चुकी हैं। वहीं कुल 2100 संक्रमित मिल चुके हैं।