जिले भर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व
जयसिंहपुर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व
●सेवतरी गांव में ग्रामीणों ने किया भजन संकीर्तन
सुलतानपुर-
दो दिन जन्माष्टमी उत्सव के पहले दिन गोसाईंगंज, बाबूगंज समेत क्षेत्र के कई मन्दिरों पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हालांकि कोरोना विस्फोट के चलते इस वर्ष महोत्सव सादगी पूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तों ने बुधवार को अपने घरों में ही जन्मोत्सव मनाने की तैयारी की हुई थी। रात को घड़ी में 12 बजते ही हर ओर घण्टे घड़ियाल बजने शुरू हो गये। इतना ही नही नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की गीत पर भक्त घरों में भक्ति भाव से झूमने लगे। इससे पहले सुबह से ही भक्त घरों के मन्दिरों को झालर, गुब्बारों व अन्य सामानों से सजाने में लगे रहे। सूर्यास्त के बाद श्रद्धालु भजन कीर्तन में तल्लीन दिखे। जिसका समापन रात 12 बजे हुआ। हालांकि दो दिन की जन्माष्टमी को लेकर लोग असमंजस रहे। वैसे ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश लोगों ने मंगलवार को ही जन्मोत्सव मनाया। कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुये अबकी बार बाबूगंज के हनुमानगढ़ी व गोसाईंगंज के दुर्गा माता मंदिर पर सादगी पूर्ण ढंग से भगवान की आराधना कर प्रसाद वितरित किया। गोपालपुर में अभय पाठक के यहां विधि- विधान पूर्वक लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना की गई। बाबूगंज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये ग्राम प्रधान राजेश यादव, समाजसेवी संतोष मोदनवाल आदि लोग शामिल रहे तो वही सेवतरी गांव स्थित बाबा जहली दास धाम पर पुजारी साधन बनर्जी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भगवान श्री राधा कृष्ण मंदिर पर कोरोना के चलते सादगी पूर्ण वातावरण में बुधवार को धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गयी।इससे पूर्व ग्रामीणों ने घण्टों कान्हा के जन्मोत्सव रात12 बजे तक ढोल हारमोनियम पर घण्टों भजन संकीर्तन किया। जिसमे मुख्य रूप से गांव के गायक अभिमन्यु,बसन्तु हारमोंनियम वादक छबिलाल सुभावन के साथ गांव के युवाओं की टोली में मंजेश, कपिलदेव,पिंकू सिंह, दीप नारायण समेत आदि लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।