अमेठीउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बर

बच्चा चोरी की फैल रही अफवाहों के संबंध में अमेठी पुलिस की अपील।

प्रायः देखने में आ रहा है कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बच्चा चोर गैंग द्वारा बच्चा चोरी करने की अफवाहें प्रसारित हो रही हैं । पुलिस इस बात को लेकर सतर्क दृष्टि बनाए हुए हैं । सभी से अनुरोध है कि बच्चा चोर के शक में अनावश्यक और बिना पुष्टि किए किसी महिला/पुरूष के साथ मारपीट/हिंसा न की जाये अर्थात स्वयं कानून हाथ में न लें । यदि कहीं पर ऐसी संभावना लगती है तो उसी समय सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी/यूपी-112 को सूचना दें । ताकि पुलिस के स्तर से पूरी छानबीन/पूछताछ कर स्थिति अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा सके । प्रायः ऐसी घटनाओं को सोशल मीडिया विशेषकर व्हाट्सएप फेसबुक तथा ट्विटर आदि के माध्यम से प्रसारित कर समाज में भय का माहौल उत्पन्न करने का कुत्सित प्रयास भी कतिपय अवांछनीय तत्वों द्वारा किया जाता है । ऐसे तत्वों की पहचान कराने में मीडिया से भी सहयोग की अपील की जाती है, ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध विधि अनुसार कानूनी कार्यवाही की जा सके ।

ऐसी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें प्रसारित करें बल्कि किसी भी तरह की समस्या होने पर निम्नलिखित नम्बरों पर सूचित करें ।

पुलिस अधीक्षक अमेठीः- 9454400427
अपर पुलिस अधीक्षक अमेठीः- 9454401977
क्षेत्राधिकारी अमेठीः- 9454401405
क्षेत्राधिकारी गौरीगंजः-9454401876
क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखानाः-9454401877
क्षेत्राधिकारी तिलोईः-9454401516

Lokesh Tripathi

पूरा नाम - लोकेश कुमार त्रिपाठी शिक्षा - एम०ए०, बी०एड० पत्रकारिता अनुभव - 6 वर्ष जिला संवाददाता - लाइव टुडे एवम् न्यूज़ इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल एवं हिंदी दैनिक समाचारपत्र "कर्मक्षेत्र इंडिया" उद्देश्य - लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना। "पत्रकारिता सिर्फ़ एक शौक" इच्छा - "ख़बरी अड्डा" के माध्यम से "कलम का सच्चा सिपाही" बनना।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button