मनरेगा योजना से कार्य कराने को लेकर डीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक सम्पन्न, दिए निर्देश
भूपेंद्र सिंह
सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मनरेगा योजना के माध्यम से अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कार्य कराने के लिये बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय परियोजनाओं में मजदूरी अंश की कार्य योजना तैयार कर 03 दिनों के अन्दर डी0सी0 मनरेगा को उपलब्ध करायें।
बैठक में उपस्थित अधिशासी अभियन्ता सिंचाई ने अवगत कराया कि नहरों की सिल्ट सफाई के सुदृढ़ीकरण आदि से सम्बन्धित 39 योजनाओं की कार्य योजना मनरेगा से कार्य कराने हेतु तैयार की गयी है। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग ने अवगत कराया कि विभागीय सड़कों की पटरियों की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण हेतु निर्माण खण्ड-3 द्वारा 6.99 करोड़ की कार्य योजना तैयार की गयी है, जिसमें 4.73 लाख मानव दिवस तैयार होंगे।
जिला उद्यान अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कृषकों की निजी भूमि पर औद्यानिकी के अन्तर्गत 5000 मानव दिवस की कार्य योजना तैयार की गयी है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मनरेगा से खोदे गये 1000 तालाबों को नियमानुसार मत्स्य पालन का पट्टा शीघ्र दिया जाये। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत विकास योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों में मजदूरी अंश मनरेगा योजना से कराये जाने की कार्य योजना तैयार की जाय।
उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि गो-शालाओं में वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने की कार्य योजना 03 दिन के अन्दर डी0सी0 मनरेगा को उपलब्ध करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, डी0सी0 मनरेगा विनय कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।