दो ट्रकों में आमने-सामने हुई भिड़ंत, चालक-खलासी समेत तीन घायल, दो रेफर
भूपेंद्र सिंह
सुलतानपुर। दो ट्रकों में आमने-सामने हुई भिड़ंत में ट्रक पर सवार चालक व खलासी समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए कूरेभार सीएचसी पहुंचाया। मौजूद चिकित्सक ने दोनों ट्रकों के चालको की नाजुक हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
बुधवार की सुबह करीब 7 बजे कूरेभार थाना क्षेत्र के अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिद्धिगणेशपुर गांव के पास दो ट्रकों में आमने सामने हुई भिड़ंत में भीषण सड़क हादसा हो गया।जिसमे दोनों ट्रकों के चालक खलासी समेत तीन लोग घायल हो गए। घटनाक्रम के मुताविक जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के धुंधू गांव निवासी ट्रक चालक प्रिंस पुत्र जयंत सिंह कूरेभार थाना क्षेत्र के न्योरी निवासी खलासी पवन पुत्र तराईलाल के साथ बुधवार की करीब सुबह 7 बजे सुल्तानपुर से अयोध्या की तरफ जा रहा था।
जैसे ही वह अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर सिद्धिगणेशपुर गांव के पास पहुंचा। इसी बीच अयोध्या की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई ।जिसकी चपेट में आकर ट्रक चालक प्रिंस सिंह (28) वर्ष, खलासी पवन (18) वर्ष दूसरे ट्रक का चालक नीरज (35) पुत्र श्रीराम निवासी बौरह जनपद व थाना गाजीपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची कूरेभार पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए कूरेभार सीएचसी पहुंचाया।जहां मौजूद चिकित्सक ने दोनों ट्रक चालकों की नाजुक हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क से किनारे कराया।तब पुनः यातायात सामान्य हो सका।