बलिया पत्रकार हत्याकांड: पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो को किया गिरफ्तार
बलिया: टीवी पत्रकार रतन सिंह की हत्या के मामले में पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर रही है. शुक्रवार को पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी हीरा सिंह सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस प्रकार अब पुलिस की गिरफ्त में 8 आरोपी आ चुके हैं. जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं.
बता दें कि सोमवार रात को टीवी पत्रकार रतन सिंह की उनके गांव फेफना में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. पुलिस की चार टीमें इस हत्याकांड के खुलासे में जुटी हुई हैं.
एसओजी सहित चार टीमें बलिया और आसपास के जनपदों में लगातार दबिश दे रही है. यूपी ही नहीं, बिहार के जनपदों में भी पत्रकार हत्याकांड के आरोपियों की तलाश की जा रही है. आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक लगातार इस हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित कर रहे हैं. हीरा सिंह की गिरफ्तारी के बाद एसओजी अब हत्या में प्रयुक्त रिवॉल्वर की तलाश करने में जुट गई है.
बलिया पुलिस इस चर्चित हत्याकांड को लेकर काफी सचेत है. पुलिस किसी भी कीमत पर एक भी आरोपियों को न्यायालय का फायदा उठाकर जमानत नहीं देना चाहती. इसलिए इस मुकदमे में बिंदुवार तरीके से आरोपियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. घटना में शामिल फेफना के प्रधान सुशील सिंह के लाइसेंसी रिवॉल्वर का लाइसेंस कैंसिल करने के लिए भी पुलिस प्रयासरत है. पुलिस प्रशासन ने सुशील सिंह के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए डीएम को रिपोर्ट सौंपी है.