नही रहें वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी श्री बीoबीo सिंह चौहान
लखनऊ। वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी श्री बी0 बी0 सिंह चौहान कई माह की बीमारी के बाद जानकीपुरम लखनऊ स्थित अपने आवास पर आज शाम आखिरी सांस ली।
सन् 1980 से पत्रकारिता जगत से जुड़े चौहान साहब ने पत्रकारिता जगत में बहुत ही शानदार पत्रकारिता की सन 80 मे लेबर मेल के सह संम्पादक व 1982 मे नरोत्तम टाइम्स के सम्पादक के बाद दर्जनों समाचार पत्रों मे योगदान के बाद आजाद एक्सप्रेस दैनिक व साप्ताहिक एवं जनवार्ता न्यूज़ एजेंसी स्टेट हेड होते हुए आप इस इस दुनिया से कूच कर गए।
जिन का दाह संस्कार सीतापुर के सिधौली कस्बे मे किया जाए गा।आज पत्रकारिता जगत में चौहान साहब के जाने से जो हानि हूई है वो शायद ही पूर्ण हो सके।