सुलतानपुर: न मास्क, न दो गज की दूरी, आखिर यह कैसी मजबूरी
भूपेंद्र सिंह
- समितियों पर यूरिया खाद के लिए फिर उमड़ी किसानों की भीड़
सुलतानपुर। न दो गज की दूरी, न मास्क जरूरी, खाद के लिए यह कैसी मजबूरी कोरोना वायरस संक्रमण को भूल अपने जीवन की परवाह किये बिना किसानों का तरह इस तरह लाइन में खड़े होना इस दैवी आपदा देखने मे बड़ा ही भयावह लग रहा है। कूरेभार थाना क्षेत्र के पटना सैदखानपुर गांव में स्थित साधन सहकारी समिति पर पर शुक्रवार की भी सुबह 4 बजे से ही खाद लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों की लाइन लगी रही।
समिति के सचिव वंशराज वर्मा ने किसानों को पक्तिबद्ध में खड़े कराकर खाद बंटवाया।वही खेती किसानी में कोरोना वायरस संक्रमण व धूप, छांव को नजरअंदाज करते हुए सैकड़ों की संख्या में पहुँचे किसान दोपहर तक खाद के लिए लाइन में लगे रहे। क्षेत्र के अन्य स्थानों पर तो पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला। लेकिन अधिकांश स्थानों पर पुलिस के पहुंचने से किसानों की भीड़ को नियंत्रित किया।
इन दिनों किसानों को धान की फसल में दूसरी और तीसरी टॉप ड्रेसिंग में सल्फर,जिंक व यूरिया खाद की सख्त जरूरत है। किसान धान के खेतों में यूरिया खाद छिड़काव के लिए दर-दर भटक रहे है। यूरिया खाद की बिक्री व कमीशन तय न हो पाने की वजह से निजी दुकानदार खाद नहीं बेच रहे हैं। जिसके चलते सहकारी समितियों आईएफ व एफडीसी केंद्र पर ही यूरिया खाद उपलब्ध है।