भरभराकर गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबने से पिता पुत्र की मौत
भूपेंद्र सिंह
सुल्तानपुर। जनपद के बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हलियापुर थाने के निकट कस्बे में निरंतर बारिश के चलते कच्चे मकान के ढह जाने के कारण मलबे में दबकर पिता पुत्र की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार निरंतर बारिश के चलते बीती रात कच्चे मकान के घर जाने के कारण मलबे में दबकर गांव निवासी दलित रामअचल (55) व उसका पुत्र राम हृदय (16) की दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें राम अचल की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।घटनास्थल पर राजस्व अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को शीघ्र ही आर्थिक सहायता राशि दिलाये जाने का आश्वासन दिया।