बहराइचः संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रॉली से लटकता मिला शव
बहराइचः थाना खैरी घाट क्षेत्र के ग्राम नकहा में एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शव ट्रैक्टर ट्रॉली के प्रेशर में लटकता हुआ पाया गया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नकहा गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के प्रेम कुमार पुत्र सूरज लाल उम्र 38 वर्ष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेसर ट्रैक्टर ट्रॉली से लटका हुआ मिला. परिजनों ने गांव के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. भाई राधेश्याम ने बताया कि प्रेम कुमार का गांव के ही तीन लोगों से भूमि संबंधी विवाद हुआ था, जिस पर उन लोगों ने उनको जान से मारने की धमकी दी थी.
उनका कहना है कि उनका भाई रात को घर के बाहर सो रहा था. उन्हीं लोगों ने उसकी हत्या कर शव फंदे से लटका दिया. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि थाना खैरी घाट क्षेत्र के ग्राम नकहा में प्रेम कुमार पुत्र सूरज का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आईसर ट्रैक्टर ट्रॉली से लटका हुआ पाया गया है. उन्होंने बताया कि थाना खैरी घाट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
भाई राधेश्याम ने गांव के तीन लोगों पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है. राधेश्याम की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विवेचनात्मक कार्रवाई पूर्ण करने के बाद अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.