सुलतानपुर पहुँची जिले की सांसद मेनका संजय गांधी
भूपेंद्र सिंह
- कोविड- 19 संक्रमण के कारण जिले नही आ सकी, अब प्रत्येक महीने करूंगी संसदीय क्षेत्र का दौरा।
सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी रविवार को दो दिवसीय दौरे पर शाम 4:15 बजे शहर स्थिति अपने अस्थाई निवास शास्त्रीनगर पहुँच गयी। यहां पहुँचने पर पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार सिंह, भाजपा नेता संदीप सिंह, राजेश पांडेय, बृजेश वर्मा, विजय सिंह रघुवंशी, सुभाष सिंह, बाबी सिंह, प्रदीप यादव, अजय विक्रम सिंह आदि ने उनका स्वागत किया।
मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी ने सभी का हालचाल जाना, लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने कहाँ कि मेरा मन सदैव सुलतानपुर आने के लिए लगा रहता था।उन्होंने कहा सुलतानपुर मेरा घर और परिवार है। जब तक सुलतानपुर नही आती मेरा मन खुश नही रहता।
मैं कोविद-19 महामारी के कारण मैं यहा तो नही आ सकी, लेकिन दिल्ली में रहकर प्रतिदिन सुलतानपुर के 200-300 टेलीफोन काल के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान करती थी।सुलतानपुर में मेरे प्रतिनिधि रणजीत कुमार प्रतिदिन लोगो की मदद एवं समस्याओं का समाधान करते रहे।
श्रीमती गांधी ने लोगों से चर्चा के दौरान बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन के रिस्टोर के बारे में बताया कि रणजीत द्वारा जानकारी मिलने पर मैंने 5 अगस्त को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी एवं ईडी कोचिंग रेलवे बोर्ड एम.एस. भाटिया से फोन पर बात की और उनसे कहा कि बेगमपुरा का क्या मामला है।
दोनों अधिकारियों ने कहा कि मैडम बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन वाया सुलतानपुर होकर ही जायेगी।तब बोर्ड ने 6 अगस्त को रिस्टोर का प्रस्ताव तैयार किया और 7 अगस्त को रिस्टोर का पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि मैं अब प्रत्येक महीने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आऊंगी।
मीडिया प्रभारी रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी सोमवार 10 अगस्त को 11बजे जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) बैठक में शामिल होने के लिए शास्त्रीनगर आवास से निकलेगी।
दिशा बैठक में शामिल होने के बाद श्रीमती गांधी सीधे भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0आर.ए.वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जिला पदाधिकारियों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने के लिए पयागीपुर स्थित बीजेपी कार्यालय के लिए रवाना होगी।तत्पश्चात शास्त्रीनगर आवास पर रात्रि विश्राम करेगी।
बुधवार को प्रातः 8 बजे सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी। आज मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, सभासद दिनेश चौरसिया, कृष्ण कुमार गुप्ता आदि प्रमुख रहे।