संतकबीरनगर: अध्यक्ष श्याम सुन्दर ने प्रवासियों को कराया भोजन

संतकबीरनगर। विश्व भर में फैली कोरोना वायरस महामारी के बाद अपने देश में जारी लॉकडाउन के बीच सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर तबके को हो रही है। दैनिक मजदूरों को तो दो वक्त की रोटी भी मिलना मुश्किल हो रही है, ऐसी हालत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा लगाए गए स्टाल मिशन मोदी अगेन पीएम कोरोना आपदा सहायता केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए।
उन्हें भोजन पैकेट मुहैया कराया जा रहा है। मोदी अगेन पी एम कोरोना आपदा सहायता की ओर से शनिवार को डीघा बाईपास में राजमार्ग एनएच 28 किनारे विभिन्न प्रदेशों से आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए सहयोग केंद्र खोला गया। केंद्र का शुभारंभ खलीलाबाद अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ने संयुक्त रूप से किया केंद्र में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को सदस्यों के द्वारा भोजन कराया जा रहा है।
जिनके पैरों में चप्पल नहीं है, उन्हें चप्पल दिया जा रहा है। जिन्हें चिकित्सा की आवश्यकता है, उनका इलाज कराया जा रहा है। साथ ही जिले के अंदर जाने के लिए यदि उनके पास परिवहन की व्यवस्था नहीं है, तो वाहन की भी व्यवस्था दिया जा रहा है।