कम बजट में खरीदनी है अपनी कार, 4 लाख रु के अंदर मिलेंगे ये ऑप्शन
कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है. इसकी वजह से जिन लोगों को घर से बाहर जाना पड़ रहा है वे जहां तक संभव हो सके, अपने वाहन का ही इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप भी लॉकडाउन खत्म होने के बाद सार्वजनिक वाहनों में ट्रैवल करने से बचने के लिए कम बजट में अपनी कार खरीदना चाहते हैं तो इसके ऑप्शन मार्केट में हैं. भारतीय बाजार में 4 लाख रु जैसे कम बजट के अंदर मारुति सुजुकी, रेनॉ, डैटसन की गाड़ियां उपलब्ध हैं. आइए जानते हैं ऐसी 5 गाड़ियों के बारे में…
रेनॉ Kwid: इस कार के STD 0.8, RXE 0.8 और RXL 0.8 ट्रिम की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत क्रमश: 292290, 362290 और 392290 रुपये है. क्विड के इन तीनों ट्रिम में 799cc 3 सिलिंडर इंजन है, जो 54 PS पावर और 72 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है.
मारुति सुजुकी S-Presso: इस कार के STD, STD (O) वेरिएंट क्रमश: 370500 रुपये और 376500 रुपये की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत में आते हैं. S-Presso में BS6 कंप्लायंट 998cc, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन है जो 50 KW पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. S-Presso का माइलेज STD, STD (O) वेरिएंट के लिए 21.4 kmpl है.
मारुति सुजुकी Eeco: BS6 इको के 5 star STD, Tour V 5 star STD और Cargo Petrol वेरिएंट 4 लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं. ये तीनों पेट्रोल वेरिएंट हैं और इनकी एक्स शोरूम दिल्ली कीमत क्रमश: 3.80 लाख, 383800 और 391500 रुपये है. इको का 1196cc पेट्रोल इंजन 54 kW पावर और 98 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. इको का पेट्रोल वर्जन 16.11 kmpl का माइलेज देता है.
मारुति सुजुकी Alto: इस कार के STD, STD (O), LXI, LXI (O), VXI, VXI+ वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 294800 रुपये से 389600 रुपये तक है. Alto का 796cc 12 वॉल्व, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 35.3 KW पावर और 69 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. Alto के पेट्रोल वर्जन का माइलेज 22.05 kmpl है.
डैटसन Go: हाल ही में Datsun Go का BS6 कंप्लायंट मॉडल आया है. इस कार की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू है, जो कि D ट्रिम के लिए है. BS6 Datsun Go में 1.2 लीटर DOHC 12 वॉल्व 3 सिलिंडर, 1198cc पेट्रोल इंजन है. 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ यह 68hp/104Nm का आउटपुट देता है. कार का माइलेज 19.02 kmpl है.