अब 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होंगे शिक्षामित्र, सरकार ने लिया निर्णय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्र अब 60 साल की उम्र तक अपनी सेवाएं संविदा के आधार पर दे पाएंगे। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार इस आशय का निर्णय यूपी सरकार ने ले लिया है। शिक्षामित्र अब सामान्य शिक्षकों की तरह ही तय की गयी आयुसीमा पर रिटायर होंगे। सरकार के इस फैसले से पूरे प्रदेश में तकरीबन 1.46 लाख शिक्षामित्रों को सीधा फायदा होगा। हालांकि पूर्व की तरह शिक्षामित्रों का नवीनीकरण प्रतिवर्ष किया जाएगा।
गौरतलब है कि साल 1999 में नियमित शिक्षकों की कमी के चलते प्राथमिक स्कूलों में संविदा पर शिक्षामित्रों की तैनाती की गई थी। इस समय इनकी संख्या 1.46 लाख के आसपास है। आगामी 20 फरवरी को शिक्षामित्रों का महासम्मलेन राजधानी लखनऊ में किया जाएगा। जिसमें नियमितीकरण को लेकर चर्चा होगी। इसको लेकर यूपी के सभी जिलों में शिक्षामित्र तैयारियों में जुटे हैं।