IT की छापेमारी में सर्राफा कारोबारियों के यहां मिले बिना खरीद-बिक्री दस्तावेज के कई हीरे
लखनऊ। हाल ही में दो हजार के नोटों को बंद किये जाने की घोषणा के बाद अवैध ट्रेडिंग को लेकर आयकर विभाग की ओर से की जा रही छापेमारी लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रही। शनिवार को छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को सर्राफा कारोबारियों के यहां भारी मात्रा में हीरे, जेवरात व बहुमूल्य वस्तुएं बरामद हुईं। जिनकी खरीद-बिक्री का कोई दस्तावेज नहीं मिला। इसके अलावा भारी मात्रा में नगद भी बरामद किया गया।
विदित हो कि हाल ही में सरकार की ओर से दो हजार रुपये की नोटों को बंद किये जाने की घोषणा की गई थी। आयकर विभाग को शिकायत मिली थी सर्राफा व रियल स्टेट कारोबारियों द्वारा दो हजार की नोटों को बुलियन ट्रेडिंग में खपाया जा रहा है। आगरा के एक रियल स्टेट कारोबारी के यहां छापेमारी में इसके कई साक्ष्य हाथ लगे।
इसके बाद लखनऊ व कानपुर में पिछले तीन दिनों कारोबारियों यहां छापेमारी की जा रही है। शनिवर को कानपुर के सर्राफा कारोबारी पुरुषोत्तम दास के चौक व महानगर स्थित शोरूम में छापेमारी हुई। इसके अलावा चौक, अमीनाबाद, महानगर के कई सर्राफा कारोबारियों व रियल स्टेट कंपनी के कार्यालयों में भी छापेमारी की गई।
हीरे, जेवर व नगद के ट्रेडिंग रिकॉर्ड खंगाल रही टीम
छापेमारी के दौरान टीम ने पाया कि बरामद हुए हीरे, जेवरात व नगद के बारे में बुक्स में एंट्री नहीं की गई है। कंप्यूटर पर भी इसके रिकॉर्ड नहीं रखे गये हैं। हीरों की कीमत का आंकलन लगाया जा रहा है। एंट्री न होने के कारण आयकर टीमें इसे ब्लैक मनी मान रही हैं। फिलहाल बरामद हीरे, जेवर व नगद के ट्रेडिंग रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। साथ ही कारोबारियों से पूछताछ करते हुए उनके मोबाइल के रिकॉर्ड्स भी चेक किये जा रहे हैं।