रामपुर: शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख की गोली मारकर की हत्या
रामपुर। यूपी के जनपद रामपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिले के शिवसेना के पूर्व जिला संयोजक अनुराग शर्मा को अज्ञात हमलावरों ने देर शाम गोली मार दी गई। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और अनुराग शर्मा को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित परिजनो ने अस्पताल में जमकर हंगामा कर दिया है। अनुराग शर्मा के समर्थकों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की है।
बताया जा रहा है कि अनुराग शर्मा देर शाम गरीबों को बांटने के लिए खाना बनवाकर वापिस आ रहे थे। उसी दौरान दूसरे समुदाय के एक युवक ने उन पर फ़ायर झोंक दिया। गोली लगते ही अनुराग घायल हो कर जमीन पर गिर गए। पुलिस हमलावर युवक की तलाश में जुट गई है। सरेआम जिले के एक प्रतिष्ठित नेता के साथ इस तरह की वारदात होना जिले की ही नहीं पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था के ऊपर एक सवालियां निशान छोड़ गई है।