नौकरी के नाम पर इंजीनियर ने 600 लड़कियों से मांगी अश्लील तस्वीरें, फिर ये हुआ हाल

मामला तब सामने आया जब महिला ने शिकायत दर्ज कराई। पीड़िताएं आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली सहित कई और राज्यों से ताल्लुक रखती हैं। अभी तक की जांच में सामने आया है कि प्रदीप एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी का कर्मचारी है और वह अपने घर से एक फर्जी एचआर कार्यालय चलाता था। उसने 600 महिलाओं को धोखा देने की बात कबूली है। 33 साल के आरोपी ने निराशा में महिलाओं के नंबर इकट्ठा करने शुरू किए थे।
मामले की जांच कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी की आमतौर पर नाइट शिफ्ट हुआ करती थी और उसने दावा किया है कि चूंकि वह अकेला महसूस करता था पत्नी के काम करने को लेकर निराश था इसलिए उसने मशहूर ई-क्लासिफाईड पोर्टल से शौक के तौर पर महिलाओं के नंबर इकट्ठा करने शुरू कर दिए। लेकिन जल्द ही उसने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।’
प्रदीप पहले महिलाओं को मशहूर पांच सितारा होटल का एचआर मैनेजर बनकर संपर्क किया करता था। वह उन्हें बताता कि होटल को फ्रंट ऑफिस जॉब के लिए एक आकर्षक महिला की जरूरत है। इसके बाद वह उनसे फोन पर बात करता था और उन्हें अपनी महिला साथी अर्चना जगदीश के साथ दूसरे राउंड का इंटरव्यू देने के लिए बोलता। इसके बाद वह दूसरे नंबर के जरिए पीड़िताओं से वाट्सऐप पर संपर्क करता और उनसे विभिन्न एंगलों से उनकी न्यूड तस्वीरें मांगता।