सुशांत केस: मुंबई पुलिस ने सीबीआई को सौंपे दस्तावेज व सबूत
सुशांत सिंह राजपूत केस की कमान अब केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने संभाल ली है। सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद सीबीआई की विशेष जांच टीम आज यानी शुक्रवार से ही अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।
सीबीआई की टीम गुरुवार को मुंबई पहुंची है और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आज से पूछताछ भी शुरू कर दी है। अभिनेता की मौत की जांच के लिए सीबीआई ने एक एसआईटी का गठन किया है और यह टीम राजपूत के बांद्रा स्थित आवास से जांच शुरू कर रही है, जहां वह 14 जून को मृत मिले थे। तो चलिए जानते हैं इस मामले जुड़े सारे लेटेट्स अपडेट्स…
Live Updates:
-मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत के कुक नीरज से सीबीआई पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि इसी कुक नीरज ने ही मौत वाले दिन अंतिम बार सुशांत को जूस दिया था।
-बांद्रा पुलिस स्टेशन में सीबीआई मुंबई पुलिस से हैंडओवर ले रही है।
– बांद्रा पुलिस स्टेशन से कुछ दस्तावेज लेकर निकली सीबीआई की टीम।
– सीबीआई की टीम सुशांत सिंह केस की जांच के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची।
-सीबीआई सुशांत केस से जुड़े एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए गेस्ट हाउस लेकर पहुंची है, जहां वे रह रहे हैं।
-सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली से आए सीबीआई अधिकारियों की बैठक मुंबई के सांताक्रूज़ में एयरफोर्स ट्रांजिट फैसिलिटी में हो रही है।
-सीबीआई के अधिकारी मुंबई पुलिस की उस टीम से भी पूछताछ करेगी, जो पहले क्राइम सीन पर पहुंची थी। सूत्रों ने बताया है कि मुंबई पुलिस के अधिकारियों, अन्य सदस्यों और सुशांत सिंह के दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी। इतना ही नहीं सीबीआई उन सभी संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ करेगी, जिनसे मुंबई पुलिस पहले पूछताछ कर चुकी है।