परशुराम की मूर्ति पर बोले अखिलेश, विष्णु के सभी अवतार हमारे भगवान
कन्नौज: लखनऊ से सैफई जा रहे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ठठिया के पास पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने की बात कही. इस दौरान उन्होंने यूपी में बदहाल कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व सीएम ने कहा कि योगी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. वहीं प्रदेश में भगवान परशुराम की मूर्ति बनवाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि विष्णु के सभी अवतार हमारे भगवान हैं.
योगी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं
रविवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से लखनऊ से सैफई के लिए निकले थे. रास्ते में (कन्नौज के ठठिया के पास) उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने का संदेश दिया. इसके साथ ही प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं. जब से योगी सरकार प्रदेश में आई है, महिलाओं के प्रति आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है.
यूपी पुलिस हो गई है भ्रष्ट
इसके साथ ही पूर्व सीएम ने यूपी पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में यूपी पुलिस बिल्कुल भ्रष्ट हो गई है. पुलिस जनप्रतिनिधियों को पीट रही है और पीड़ितों की फरियाद नहीं सुनती. उन्होंने कहा कि जब सीएम खुद कहते हैं कि ठोक दो तो पुलिस और लोगों क्या समझे कि किसे ठोक दें, किसी सीएम के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना बिल्कुल सही नहीं है.
प्रदेश में भगवान परशुराम की मूर्ति बनाने को लेकर चल रही बहस पर अखिलेश ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भगवान राम हमारे हैं, कृष्ण हमारे हैं और विष्णु के सभी अवतार हमारे भगवान हैं. नवरात्र में देवियों की पूजा होती है. भगवान सभी के हैं, इसमें बीजेपी वीलों को क्या तकलीफ है.
किशोर को 21 हजार की प्रोत्साहन राशि
इस दौरान उन्होंने तालाब में डूबती बच्ची की जान बचाने वाले किशोर को 21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी. बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोचीपुर गांव में एक बच्ची बारिश के पानी से भरे एक गड़्डे में गिर गई थी. मौके पर मौजूद 14 वर्षीय कृष्णा सक्सेना ने तालाब में कूदकर बच्ची की जान बचाई थी.
किसानों की जमीन पर है भाजपा की नजर
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने किसानों की आय दो गुनी करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक यहां की आलू मंडी शुरू नहीं हो सकी. मंडी शुरू हो जाती तो किसानों का इसका फायदा मिलता. किसानों को बाजार पर छोड़ दिया गया है. आय बढ़ने की बजाए किसान कर्ज में डूब रहे हैं. बीजेपी की नजर किसानों की जमीन पर हैं. जमीनों को उद्योगपति खरीद लेंगे. सपा सरकार में हमेशा साहसी व उत्कर्ष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया. लोगों की जान बचाने वालों को पांच-पांच लाख रुपये तक दिए गए हैं.