सुशांत सिंह राजपूत केस: शरद पवार का बड़ा बयान, सीबीआई जांच पर मुझे कोई आपत्ति नहीं
मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आज बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह केस को लेकर महाराष्ट की पुलिस पर उन्हें पूरा भरोसा है लेकिन अगर कोई सीबीआई जांच चाहता है तो उसपर मुझे कोई आपत्ति नहीं है.. मेरा कोई विरोध नहीं है।
शरद पवार ने कहा-‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक शख्स आत्महत्या करके मर गया, लेकिन इसकी इतनी चर्चा क्यों हो रही है? मुझे नहीं लगता कि यह इतना बड़ा मुद्दा है। एक किसान ने मुझे बताया कि 20 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली है, लेकिन किसी ने इस बारे में कहीं बात नहीं की.. कोई चर्चा नहीं की।
पवार ने कहा-‘ मैंने पिछले 50 वर्षों से महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस को देखा है और मुझे उन पर भरोसा है। मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता कि दूसरों ने उन पर क्या आरोप लगाए हैं। अगर किसी को लगता है कि CBI या किसी अन्य एजेंसी को मामले की जांच करनी चाहिए, तो मैं इसका विरोध नहीं करूंगा।’
I've seen Maharashtra & Mumbai police for last 50 years & I trust them. I don't want to comment on what others have accused them of. If someone thinks that CBI or any other agency should probe the matter then I won't oppose it: NCP chief Sharad Pawar #SushantSinghRajputDeathCase pic.twitter.com/gazNljbQ7U
— ANI (@ANI) August 12, 2020
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच को लेकर मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच हुई तरकार के बाद मामला अब सीबीआई को सौंपा जा चुका है। बिहार सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की थी जिसे केंद्र ने मंजूर कर लिया। सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की याचिका पर मामले की सुनवाई के दौरान ने कहा था कि प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सच्चाई सामने आनी ही चाहिए।
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के पिता द्वारा पटना के राजीव नगर थाने में 24 जुलाई को दर्ज करायी गयी प्राथमिकी मुंबई पुलिस के पास भेजने का अनुरोध करते हुये न्यायालय में याचिका दायर की थी। प्राथमिकी में रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिय उकसाने का आरोप लगाया गया है। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने घर में मृत पाये गये थे।