
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 12,516 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 13,155 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं. इसके अलावा देश में 501 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. फिलहाल देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,44,14,186 है. सक्रिय मामलों की संख्या 1,37,416 है, जो 267 दिनों में सबसे कम हैं. वहीं कुल रिकवरी मामलों की संख्या 3,38,14,080 है. साथ ही देश में अब तक कोरोना से कुल मौतों की संख्या 4,62,690 है. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,10,79,51,225 है. रिकवरी रेट 98.26 फीसदी है.
COVID-19 | India reports 12,516 new cases and 501 deaths in the last 24 hours; Active caseload stands at 1,37,416 ( lowest in 267 days): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/i3Obejuvnr
— ANI (@ANI) November 12, 2021
केरल में गुरुवार को सामने आए कोरोना के 7,224 नए मामले
केरल में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 7,224 नए मरीज मिले और 419 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. इसके बाद कुल मामले 50,42,082 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 35,040 हो गई है. बुधवार से 7,638 मरीज संक्रमण से उबरे भी हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 49,36,791 हो गई है. वहीं संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 69,625 रह गई है.
वहीं गुजरात में गुरुवार को कोरोनावायरस के 40 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 8,26,866 पर पहुंच गई, जबकि इस महामारी से किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को अस्पतालों से 21 लोगों को छुट्टी दिए जाने के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 8,16,542 हो गई है, गुजरात में अब कोविड-19 के 234 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से सात वेंटीलेटर पर हैं.
पंजाब में गुरुवार को कोरोनावायरस से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 48 नए मामले सामने आने से कुल मामलों की संख्या 6,02,695 पर पहुंच गई. राज्य में मौत के नए मामले होशियारपुर, लुधियाना और मोहाली से सामने आए. इसी के साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 16,570 हो गई है. संक्रमण से 21 मरीजों के उबरने के साथ ही संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 5,85,859 हो गई है.