सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती से लगातार चौथे दिन पूछताछ करेगी CBI, एक्टर की बहनों का बयान हो सकता है दर्ज
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आज लगातार चौथे दिन रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगा। वहीं, नारकोटिक्स विभाग (एनसीबी) तय करेगा कि रिया एंड पार्टी को पूछताछ के लिए कब समन भेजा जाए।
बता दें कि एनसीबी इस केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है। इसी के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी गौरव आर्या से सवाल जवाब करेगा। दूसरी तरफ सीबीआई आज सुशांत की बहनों मीतू और प्रियंका व उनके जीजा का बयान भी दर्ज कर सकती है। बताया जा रहा है कि रिया ने अपने बयान में एक्टर की दोनों बहनों का जिक्र किया है।
LIVE UPDATES
सुशांत सिंह राजपूत के लिए लंदन में भी इंसाफ की मांग हो रही है। उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें सड़कों पर वैन में सुशांत की तस्वीरें लगाकर जस्टिस की गुहार लगाई जा रही है।
This is what Sushant has earned.
Today a fan of Sushant saw this Sushant van, that was going around London.
. @MeenaDasNarayan @pradip103 @shwetasinghkirt @KanganaTeam#IAmSushant pic.twitter.com/fMGa36WUAP
— Pooja ( Justice for Sushant ) (@Beingrealbeing) August 30, 2020
🙏❤️🙏 #JusticeForSSR pic.twitter.com/Yq3J2DAWgK
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 30, 2020
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई का रिया चक्रवर्ती से पूछताछ का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहेगा। रविवार को सीबीआई ने रिया से सुशांत को दी गई मेडिकल ट्रीटमेंट और दवाइयों से संबंधित चैट को लेकर सवाल किए।
सीबीआई एक्टर की बहन मीतू सिंह से भी पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि मीतू के साथ प्रियंका को भी बुलाया गया है। एक्टर के जीजा का भी बयान दर्ज किया जाएगा।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) तय करेगी कि रिया एंड पार्टी को पूछताछ के लिए कब समन भेजा जाए। इस केस में एनसीबी ड्रग्स कनेक्शन को लेकर जांच कर रही है।
ड्रग्स कनेक्शन में गौरव आर्य का नाम सामने आने के बाद उन्हें ईडी ने पेश होने के लिए समन भेजा था, जिसके बाद आज वो ईडी के सामने पेश होंगे। उन्होंने पहली बार कहा कि उनका इस केस से कोई कनेक्शन नहीं है। वो सुशांत सिंह राजपूत से कभी नहीं मिले। हालांकि, साल 2017 में उनकी मुलाकात रिया से हुई थी।