पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर लता मंगेशकर और कंगना ने किया ये ट्वीट, हो रहा वायरल
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है। आम हो या खास हर कोई अटल जी को अपनी-अपनी तरफ से याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहा है। स्वर कोकिका लता मंगेशकर और अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी।
लता मंगेशकर ने कैप्शन के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो के बोल हैं क्या खोया क्या पाया। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लता दीदी ने लिखा- मेरे पिता समान, श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की आज पुण्यतिथि है। मैं उनकी याद को विनम्र अभिवादन करती हूं।
मेरे पिता समान,श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयीजी की आज पुण्यतिथि है. मैं उनकी याद को विनम्र अभिवादन करती हूँ.https://t.co/EaKCo4nCzS
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 16, 2020
कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- अटल जी हिमांचल से अति स्नेह करते थे। वो मनाली में रहते थे। अगर वो जिंदा होते तो मेरे पड़ोसी होते और शायद उनसे मिलने का कोई रास्ता निकलता, अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
अटल जी हिमांचल से अति स्नेह करते थे । वो मनाली में रहते थे। अगर वो ज़िंदा होते तो मेरे पड़ोसी होते और शायद उनसे मिलने का कोई रास्ता निकलता, अटल जी को उनकी पुण्य तीथी पे विनम्र श्रधांजलि 🙏 https://t.co/YXsgsyuvTQ
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 16, 2020
आपको बता दें, आज सुबह ही अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक ‘सदैव अटल’ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इनके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने भी ‘सदैव अटल’ पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनकी बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य और पोती निहारिका ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।