सुलतानपुर: कोविड-19 पॉजीटिव सदरपुर गांव का एसडीएम व चिकित्सीय टीम ने किया भ्रमण, दिए निर्देश
भूपेंद्र सिंह
सुलतानपुर। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर गांव में बुधवार को दो व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव पाए जाने के बाद प्रशासनिक व स्वास्थ महकमे में हड़कम्प मच गया। गुरुवार को जयसिंहपुर उपजिलाधिकारी राम अवतार, चिकित्साधीक्षक सुरेंद्र पटेल, नोडल चिकित्साधिकारी डा. दिग्विजय सिंह राजस्वकर्मियों के साथ दोपहर 2बजे सदरपुर गांव पहुंचकर वहां की वास्तविक स्थित स्थिति से रूबरू हुए।और ग्रामीणों को कोविड-19 से बचाव को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
कन्टेन्टमेंट जोन घोषित हुए गांव के एक किलोमीटर की परिधि में बैरिकेटिंग कराने के निर्देश दिए। और गांव के 400 मीटर की परिधि को रेड जोन के तहत नो एंट्री की झंडी लगवाई गयी।इसके साथ कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए दोनों मरीजो के सम्पर्क में आए लोगों की डिटेल जुटाई गई।
एसडीएम राम अवतार ने गांव के किसी भी व्यक्ति को बाहर से आने व न जाने व सेनेटाइजेशन कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चन्द्र प्रकाश उर्फ रोहित सिंह, हेल्थ ऑफिसर सत्य प्रकाश, उपेंद्र वर्मा, डीपीएम अजीत सिंह व राजस्वकर्मी गंगाराम, शिवलाल मौजूद रहे।