अमेठी में कोरोना की दूसरी लहर ने दी दस्तक।
एक साथ 8 लोग मिले कोरोनावायरस से संक्रमित।
अमेठी – होली का त्यौहार करीब आते ही कोरोना ने दूसरी बार अमेठी में दी दस्तक । मुम्बई सहित अन्य राज्यों से आये 8 लोग कोरोना पाजटिव। हजारों की संख्या में लोग पूर्व में आये थे इसकी चपेट में तो कई लोगो की गयी थी जान। कुछ दिन पूर्व ही जिला कोरोना की चपेट से हुआ था दूर। आज फिर कोरोना मरीज मिलने से मचा हडकंप। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने स्कूलो को बंद करने का जहां निर्देश दिया है तो कल से कक्षा 1 से लेकर 8 वी तक की क्लासे 31 मार्च तक बंद कर दिया जायेगा। होली के त्यौहार पर मुम्बई सहित अन्य राज्यों से आने वाले लोगों से संक्रमण का बढ सकता है खतरा । बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की रेलवे स्टेशन पर ही की जा रही है जांच और पॉजिटिव मिलने पर उनको भेजा जा रहा है कोविड-L2 अस्पताल गौरीगंज। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे ने दी जानकारी। किसी भी प्रतिकूल स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन हुआ चौकन्ना।