रायबरेली: बिजली के खंभे में बांधकर दी गई तालिबानी सजा, वीडियो वायरल
रायबरेली। रायबरेली में मामूली विवाद को लेकर दूसरे गांव में मारपीट करने आये दो युवकों को ग्रामीणों ने तालिबानी सजा देने की तस्वीरें सामने आई हैं। गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के चिलौला के बाहर बिजली के खंभे में दो लोगों को पकड़कर बांध दिया और फिर पिटाई कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने जमकर दो लोगों की बिजली के खंभे में बांधे हुए लोगों की पिटाई कर रहे हैं । किसी तरह पुलिस ने ग्रामीणों के चुंगल से छुड़वा कर उन्हें थाने ले गई। और बताया जा रहा है कि 3 दिन पूर्व कुछ लोगों के बीच मारपीट हुई थी और उसी मामले में दो दोनों युवक बदला लेने आए हुए थे वहीं पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
दरअसल गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के चिलौला गांव में 3 दिन पूर्व मामूली विवाद को लेकर दूसरे गांव में मारपीट करने आए युवकों को ग्रामीणों ने घेर लिया और उन्हें बिजली के खांबे में बांध दिया और उसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें जमकर पिटाई करने लगे आप तस्वीरों में भी देख सकते हो किस तरह ग्रामीणों ने बिजली के खंबे पर बांध दिया और फिर पिटाई हो रही। देखते ही देखते गांव के दर्जनों लोग इकट्ठे हो गए उसके बाद इन दोनो लोगों को बिजली में बांध कर जमकर पिटाई की गई ।सूचना पाकर जब पुलिस पहुंची तो दोनों को थाने लायी ये और यह दोनों लोग लालगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पिटाई करने वाले दोनों युवक ने कोतवाली में तहरीर दी है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।वही जिन जिन लोगों ने बिजली के खंभे में बांधकर इन दोनों की पिटाई की थी उन ग्रामीणों पर भी कार्यवाही की जाएगी।