अमेठी में लगे नेत्र शिविर में 115 लोगों का किया गया नेत्र परीक्षण तथा 48 का हुआ ऑपरेशन।
लोकेश त्रिपाठी – स्वस्थ और विकसित अमेठी की सोच को लेकर आगे बढ़ रही अमेठी विधायक की पुत्रवधू व युवरानी शाम्भवी सिंह की अध्यक्षता में सञ्चालित सती महारानी जन कल्याण समिति के बैनर तले निःशुल्क नेत्र शिविर व आयुष्मान गोल्डन कार्ड का आयोजन किया गया। विकास खण्ड भादर के रेवड़ा गाँव मे आयोजित शिविर में कुशल चिकित्सकों द्वारा मरीजों के नेत्रों की जांच की गई तदुपरांत उनका ऑपरेशन करके लेंश लगाया जाएगा। आज 115 मरीजों का परीक्षण और 48 मरीजों का ऑपरेशन किया गया, साथ ही मरीजों को आयुष्मान चिकित्सा कार्ड भी वितरित किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में अमेठी विधायक महारानी गरिमा सिंह के प्रतिनिधि युवराज अनन्त विक्रम सिंह तथा ट्रस्ट की संचालिका युवरानी शाम्भवी सिंह, के साथ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, क्षेत्र के सम्मानित कार्यकर्ता, सहित कृष्ण कुमार जायसवाल प्रमुख भादर,पवन ओझा ,अनिल सिंह भादर,हरिशंकर सिंह काका,राम अवध वर्मा प्रधान(जिलाध्यक्ष अपना दल),राहुल सिंह भेंवई,रामकुमार वर्मा,रामकरन सिंह खरगपुर,लाल बहादुर सिंह भेंवई, धनन्जय सिंह भेंवई,अब्दुल खालिक,जितेंद्र सिंह,मोनू सिंह पीपरपुर,प्रिंशु सिंह,रामकृपाल वर्मा,हरगोविंद मिश्र,अंजू पाल(महिला जिलाध्यक्ष अपना दल),रिंकू सिंह,आनंद सिंह ढेमा,अनिल सिंह महामंत्री,विकास तिवारी,कौशल दुबे, उपस्थित रहे।