संगठन सृजन अभियान।
लोकेश त्रिपाठी अमेठी – उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर धीरे-धीरे राजनैतिक पार्टियों में सरगर्मियां बढ़ रही हैं। चाहे समाजवादी पार्टी हो या बसपा अथवा कांग्रेस सभी पार्टियां अभी से ही धीरे-धीरे अपने को मजबूत करने में लग गई है क्योंकि अमेठी संसदीय क्षेत्र के 5 विधानसभा सीटों में से 4 विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है सिर्फ एक सीट ऐसी है जिस पर समाजवादी पार्टी है बाकी सभी पार्टियां 0 इसलिए विशेष रूप से इस बार वहुजन समाजवादी पार्टी, समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस पार्टी अभी से ही जमीनी स्तर पर अपने कार्यकर्ता तैयार करने में जुट गई है इसी के दृष्टिगत कांग्रेस पार्टी के द्वारा संगठन से जन अभियान चलाया जा रहा है ।जिसमें पार्टी के द्वारा जारी एक फॉर्म भरा जाता है और लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया जा रहा है।
जिसके लिए आज अमेठी तहसील के भेंटुआ ब्लॉक के पिंडोरिया ग्राम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का जमावड़ा लगा। जहां पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राकेश सचान ने पहुंचकर कार्यक्रम को संबोधित किया । इस कार्यक्रम में अमेठी जनपद के कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, अमेठी जिले के प्रवक्ता डॉ अरविंद चतुर्वेदी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर नरेंद्र मिश्र सहित तमाम नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं लोकसभा प्रभारी राकेश सचान ने इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बताया कि हमारे पीसीसी की तरफ से पूरे प्रदेश में संगठन सृजन अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।
जिसके तहत प्रत्येक ब्लॉक में खुली बैठक की जा रही है इसी के साथ हमारे ब्लाक कमेटी का गठन भी होना है जो अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं उनका चयन खुली बैठक में किया जाएगा बैठक में हमारे जो भी ब्लॉक स्तरीय न्याय पंचायत स्तर तथा ग्राम सभा स्तर के अध्यक्ष हैं वह लोग संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए यह कार्यक्रम चल रहा है इसी के तहत आज हम अमेठी के भेंटुआ ब्लॉक के पिंडोरिया ग्राम में आए हुए हैं।