लगभग दर्जनभर धाराओं में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
लोकेश त्रिपाठी अमेठी – पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह के निर्देशन में युवा पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर के पर्यवेक्षण में कोतवाली अमेठी के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर द्वारा अपने सहयोगी उपनिरीक्षक साहब लाल तथा कांस्टेबल दीपचंद प्रजापति को लेकर मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 19 दिसंबर 2020 दिन शनिवार को मुकदमा अपराध संख्या 532/2020 धारा 406, 376, 323, 504, 506, 342, 377, 511, 498 ए, 34 में वांछित अभियुक्त विजय कुमार तिवारी पुत्र रामचंद्र तिवारी निवासी ग्राम – देवराहा, मजरे हथकिला, पोस्ट – करौदी, जनपद अमेठी को हथकिला मोड़ के पास से सुबह लगभग 9:00 बजे गिरफ्तार कर लिया । गिरफ़्तार हुए अभियुक्त को सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जा रही है।