राजधानी में दिनदहाड़े सेवानिवृत्त प्रोफेसर के घर से लाखों की चोरी
लखनऊः राजधानी में आएदिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. अब ताजा मामला गोमती नगर का है, जहां पर चोरों ने सेवानिवृत्त प्रोफेसर के घर में घुसकर दिनदहाड़े गहने और नकदी पार कर दी. थाना गोमती नगर के एल्डिको ग्रीन में शनिवार सुबह करीब 10 बजे रिटायर्ड प्रोफेसर के फ्लैट में घुसकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने करीब 6 लाख रुपये की कीमत के जेवर और नकदी पार कर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सीसीटीवी फुटेज से चोरों का लगाया जा रहा पता
गोमती नगर थाना प्रभारी धीरज सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और अपराधियों की तलाश में गोमती नगर पुलिस जुट गई है. घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की जानकारी जुटाई जा रही है.