प्रतीक्षारत आठ आईएएस अफसरों को मिली नई तैनाती
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार की रात प्रतीक्षारत आठ आईएएस अफसरों को नई तैनाती दी है. अनिल धींगरा को विशेष सचिव एपीसी, जेपी सिंह को विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी, अखिलेश तिवारी को विशेष सचिव एमएसएमई, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को विशेष सचिव नियोजन के पद पर तैनाती दी गई है. वहीं राजेश पांडे को विशेष सचिव एपीसी, योगेश शुक्ला को विशेष सचिव आबकारी, ओपी आर्य को सदस्य राजस्व परिषद प्रयागराज और सी इंदुमती को निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के पद पर तैनात किया गया है.