अमेठी: भीषण सड़क हादसा एक की मौत 4 घायल
अमेठी: लगातार हो रहे सड़क हादसे लोगों की जिंदगियां छीन रहे हैं। जिसमें विशेष रूप से ड्राइवर की जरा सी लापरवाही के चलते गाड़ियों पर बैठे लोगों की जान चली जाती है लेकिन अमेठी में यह उल्टा ही देखने को मिला जहां पर देर रात्रि लगभग 1:00 बजे रायबरेली सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत काजी पट्टी गांव के पास सड़क के किनारे खड़े खराब ट्रक में तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो जा घुसी जिसके चलते बोलेरो चालक बोलेरो में ही फंस कर मौके पर ही मौत हो गई।
रात के वक्त जब तक लोग वहां पर पहुंचते चीख-पुकार मची हुई थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में फंसे ड्राइवर को निकाला और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज इलाज के लिए भेजा जहां पर अन्य चारों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा था कि इस बोलेरो में कुल 5 लोग सवार थे जिसमें से ड्राइवर की मृत्यु मौके पर ही हो गई और बाकी बचे चारों घायलों का इलाज चल रहा है यह लोग पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर क्षेत्र अंतर्गत गांव के रहने वाले थे पुलिस ने मृतक ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।