लखनऊ: नाबालिग से संबंध बनाने के बाद ब्लैकमेल करने वाले आरोपी गिरफ्तार
लखनऊः इटौंजा थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक नाबालिग लड़की से नजदीकियां बढ़ा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और उसकी तस्वीरें अपने मोबाइल में ले ली. वह फोटो लड़के के दोस्त के हाथ लग गई, जिसके बाद वह भी उसके साथ संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा. घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.
बताया जा रहा है कि इटौंजा थाना क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली एक 16 वर्षीय लड़की के साथ उसी कस्बे के एक लड़के ने तीन-चार माह पहले नजदीकियां बढ़ाई. प्रेम प्रसंग चलता रहा. इसके बाद लड़के ने उसके साथ संबंध बनाए और उसकी तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कर ली. ये निजी तस्वीरें उस लड़के के साथी के हाथ लग गई, जिसके बाद वह भी उसका यौन शोषण करने के लिये ब्लैकमेल करने लगा.
आरोप है कि बीते शुक्रवार युवक लड़की को बुलाया, लेकिन उसके न आने पर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा. जब लड़की ने पूरी घटना अपने घरवालों को बताई तो लड़की के भाई ने मामले की रिपोर्ट इटौंजा थाने पर दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी. इटौंजा थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि घटना के आरोपी अमानीगंज तिराहे पर मौजूद हैं. दोनों कहीं भागने के फिराक में हैं. इसके बाद पुलिस ने अमानीगंज तिराहे से दोनों को पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम तालिख और राहुल बताया है.