लखनऊ नगर निगम में कोरोना ने पसारे पैर, यूनियन ने उठाई आवाज
लखनऊ: नगर निगम लखनऊ में कोरोना संक्रमण ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. लाल बाग स्थित मुख्यालय से लेकर क्षेत्रीय कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. मंगलवार को जोन-8 के लिपिक में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं कोरोना संक्रमण की चपेट में आए एक कर्मचारी की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में कर्मचारियों के हित में यूनियन ने आवाज उठानी शुरू कर दी है. कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों की मांग है कि संक्रमित कर्मचारियों के इलाज की उचित व्यवस्था की जाए और काम कर रहे लोगों को समय-समय पर बचाव के उपकरण मुहैया कराए जाएं.
अपर नगर आयुक्त और उनके पीआरओ सहित कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा ने कहा कि नगर निगम कर्मी लगातार लोगों के सम्पर्क में आ रहे हैं. इसलिए समय-समय पर अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के उपकरण दिए जाएं. आनंद वर्मा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आए कर्मचारी राजकुमार की मौत हो चुकी है, लेकिन नगर निगम प्रशासन की तरफ से उनके परिवार को आर्थिक मदद उपलब्ध नहीं कराई गई. ऐसे में कर्मचारियों में आक्रोश पैदा हो रहा है.