आजमगढ़: बीडीसी की गोली मारकर हत्या, तोड़फोड़ के बाद आगजनी
- निजामाबाद थाना क्षेत्र के नेवादा गांव की घटना
आज़मगढ़: निजामाबाद थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक क्षेत्र पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद समर्थकों में काफी आक्रोश है. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मौके पर तोड़फोड़ के बाद आगजनी की. उन्होंने तीन मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया. एक सप्ताह पूर्व ही देवगांव में पिता-पुत्र की हत्या हुई थी. उसके बाद तरवा थाना क्षेत्र में दलित प्रधान की हत्या कर दी गई, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया गया था. पिछले कुछ दिनों में 4 हत्याओं और 3 लूट की घटनाओं से आजमगढ़ दहल गया है.