दलित किशोरी की हत्या पर मायावती का ट्वीट, कहा- सपा और भाजपा में क्या अंतर ?
जिले में दलित किशोरी की कथित दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार को घेरा है. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में लगातार दलितों और महिलाओं पर हमले हो रहे हैं, उनकी हत्याएं हो रही हैं. ऐसे में सपा और भाजपा में क्या अंतर रह गया है?
यूपी के लखीमपुर खीरी के पकरिया गाँव में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद फिर उसकी नृशंस हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक। ऐसी घटनाओं से सपा व वर्तमान भाजपा सरकार में फिर क्या अन्तर रहा? सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग है।
— Mayawati (@Mayawati) August 15, 2020
दो आरोपी गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी जिले में शुक्रवार की देर रात एक मासूम की हत्या का मामला सामने आया था. आरोपी मासूम की हत्या के बाद उसका शव गन्ने के खेत के पास फेंककर फरार हो गए थे. बताया जा रहा है कि मासूम की दोनों आंखें और जीभ किसी नुकीले औजार से छेद दिए गए थे. यही नहीं उसके दुप्पटे से बच्ची का गला घोंटा गया था. पुलिस ने मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बसपा सुप्रीमों ने घटना को बताया शर्मनाक
मायावती ने सरकार पर उठाते हुए घटना को शर्मनाक बताया है. मायावती ने कहा कि ऐसी घटनाओं से सपा व वर्तमान भाजपा सरकार में फिर क्या अंतर रहा. मायावती ने लिखा कि सरकार खीरी के दोषियों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करे. मायावती ने ट्वीट में आगे लिखा कि दलितों पर इस प्रकार की हो रही जुल्म-ज्यादती व हत्या आदि से पूर्व की सपा व बीजेपी की वर्तमान सरकार में फिर क्या अंतर है?