शौच से लौट रही महिला को बाइक सवार ने मारी टक्कर, हुए दोनों घायल, महिला की इलाज के दौरान हुई मौत
भूपेंद्र सिंह
सुलतानपुर। सोमवार की देर शाम शौच से घर वापस लौट रही महिला को सड़क पार करते समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए अम्बेडरकर अस्पताल भेजवाया। जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतक के परिजन की तहरीर पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बौराजगदीशपुर गांव की है।जहां सोमवार की देर रात 8 बजे अमेठी जनपद के अठाही गांव निवासी बाइक सवार युवक श्रीकांत पुत्र राम अवध अंबेडकर नगर जिले के माझापुर गांव में स्थित अपनी रिश्तेदारी से होकर टांडा- बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग से अपने घर वापस जा रहा था।
उसी समय स्थानीय थाना क्षेत्र के बौरा जगदीशपुर गांव निवासी राम अनुज की पत्नी सावित्री (45) वर्ष शौच से घर वापस आ रही थी। सड़क पार करते समय बाइक सवार युवक ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची सेमरी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए अंबेडकर नगर जनपद अस्पताल भिजवाया।जहाँ पर सावित्री (45) की इलाज के दौरान मौत हो गयी। उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।