बहराइच: ग्रामीण से मारपीट, 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
बहराइच: जिले के थाना हरदी क्षेत्र के गदामार खुर्द गांव में जमीनी विवाद में दबंगों ने स्थानीय निवासी के घर में घुसकर पहले उसकी पिटाई की. इसके बाद उसके घर के पास रखा छप्पर जला दिया. घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर पुलिस ने महिला की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. प्रथम दृष्ट्या मामला जमीनी विवाद का लग रहा है.
गदामार खुर्द निवासी आशा कुमारी पत्नी चेतराम ने बताया कि 7 लोगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की और सड़क के किनारे रखे छप्पर में आग लगा दी. उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में जातिसूचक गाली दिए जाने की बात भी कही है. सूचना के आधार पर थाना हरदी पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.