वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष एवं एसएसआई पर लगाए गए आरोप निकले झूठे, नशे में युवक ने बनाया था वीडियो
पाली, हरदोई। कस्बे के रामनगर मोहल्ला निवासी युवक द्वारा पुलिस थाने के उपनिरीक्षक व थानाध्यक्ष पर रुपए मांगने का आरोप निराधार निकला है। वायरल वीडियो के मामले में युवक ने सामने आकर आरोपों का खंडन किया है।
अहिवरन पुत्र राम सिंह निवासी मोहल्ला रामनगर का कुछ लोगों से विवाद हो गया था जिसमें उसे चोटे आईं थी और मामला थाने पहुंचा था। युवक द्वारा बताया गया कि सर पर चोट लगने के कारण वह होशोहवास में नहीं था एवं नशे में उसने ऐसे अनावश्यक आरोप पुलिसकर्मियों पर लगाए थे जबकि वह उपनिरीक्षक अबरार हुसैन व थानाध्यक्ष विनोद कुमार गोस्वामी को जानता भी नहीं है।
युवक द्वारा स्पष्ट किया गया कि उससे पाली थाने में तैनात उपनिरीक्षक अबरार हुसैन व थानाध्यक्ष विनोद कुमार गोस्वामी द्वारा रुपए नहीं मांगे गए थे। युवक ने बताया कि वह सर पर चोट लगने की वजह से बदहवास था और नशे में भी था उसी दौरान उसने पुलिसकर्मियों पर झूठे आरोप लगाकर एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जबकि वह थानाध्यक्ष एवं उपनिरीक्षक अबरार हुसैन को पहचानता तक नहीं है। उसने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों के सिर्फ उसने नाम सुने थे वही नशे में बोलकर झूठे आरोप लगाकर वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। उसने ऐसा अज्ञानतावश किया है। किसी के कहने या दबाव में नहीं किया।