सुशांत केस में सीबीआई जांच: सिद्धार्थ, नीरज व दीपेश से एक साथ पूछताछ
मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबई में सीबीआई जांच जारी है. सीबीआई की टीम सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है. उनके अलावा सुशांत के कुक नीरज और दीपेश सावंत भी डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में मौजूद हैं. सीबीआई नीरज, सिद्धार्थ और दीपेश से एक साथ पूछताछ कर रही है.
इससे पहले सीबीआई शनिवार को सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट पर पहुंची थी. वहां करीब पांच घंटे तक रह कर उसने सुशांत की आत्महत्या से जुड़ा सीन रिक्रिएट किया था. सीबीआई और फोरेंसिक की टीम के साथ सुशांत के कुक नीरज और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी भी मौजूद थे. दोनों ने उस दिन क्या और कैसे हुआ और क्या देखा गया ये बात अफसरों को समझाने में लगे हुए हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी को सुलझाने में सीबीआई के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय भी जुट गया था. इस मामले में अब सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ने पहले ईडी ऑफिस में अपना बयान दर्ज कराया था.