श्रीदेवी का वैक्स स्टैच्यू देख सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा, कुछ ने तो ये तक कह डाला
सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजिम में आज (4 सितंबर) श्रीदेवी के वैक्स स्टैच्यू का उद्घाटन किया गया। इस खास मौके पर श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी कपूर भी मौजूद रहीं। एक तरफ जहां श्रीदेवी के परिवार और फैंस सहित स्टैच्यू को देख भावुक हो गए तो वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स स्टैच्यू को देखकर नाराज हो गए हैं।
श्रीदेवी के मोम के पुतले को देख एक फैन ने लिखा- ‘श्रीदेवी इससे कई गुना खूबसूरत थीं, लेकिन स्टैच्यू भी ठीक ही है।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा- ‘इस स्टैच्यू को फिर से बनानने की जरूरत है। यह तो डरावना लग रहा है।’ एक और यूजर ने लिखा- ये बिलकुल भी श्रीदेवी मैम जैसा नहीं लगता है, कहीं से भी ये उनके मुकाबले का नहीं। एक और यूजर ने लिखा- ये स्टैच्यू गलत बना है, श्रीदेवी मैम ऐसी नहीं दिखती थीं।
वहीं दूसरी ओर मोम की श्रीदेवी के करीब जाकर उनकी दोनों बेटियों की आंखें नम हो गईं। बेटी जान्हवी जिस तरह अपनी मां के इस स्टैचू को निहार रही हैं, इससे हम साफ पता लगा सकते हैं कि उनके मन में इस वक्त क्या चल रहा होगा। पूरे परिवार के साथ ली गई तस्वीर भी बता रही है कि पूरा परिवार उन्हें कितना याद कर रहा है।
काबुल में हुआ बड़ा धमाका, 5 लोगों की मौत, 50 घायल
बता दें कि श्रीदेवी के जन्मदिन पर फैंस को मैडम तुषाद म्यूजियम में उनका पुतला लगने की गुड न्यूज मिली थी । श्रीदेवी का यह वैक्स स्टैच्यू उनके सबसे प्रचलित गाने हवा हवाई से प्रेरणा लेकर बनाया गया है। साल 1987 में रिलीज हुई फिल्म मिस्टर इंडिया में यह गाना था, जिसके आते ही यह खूब प्रचलित हुआ था।
इस गाने के बाद से श्रीदेवी को एक नया नाम भी मिला था। ये नया नाम हवा हवाई गर्ल था। फिल्म मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी के साथ बोनी के छोटे भाई अनिल कपूर थे। यह फिल्म आज भी एक कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है। गोरतलब है की अब श्रीदेवी का निधन हुए 1 साल से ज्यादा हो गया है।